गिरिडीह : साइबर अपराध पर नकेल कसने में प्रतिबिंब पोर्टल मददगार साबित हो रहा है. पोर्टल की सटीक सूचना पर झारखंड में अब तक कई साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया है. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहें है.

उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर, संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठीत कर छापामारी करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इस मामले में दो अपराधियों को नामजद भी किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मी बनकर लोगों को झाँसे में लेकर OTP/PASSWORD प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते हैं, साथ ही इनके द्वारा एसबीआई का फर्जी लिंक भेज कर भी लोगों के साथ ठगी किया जाता है, ये सभी फर्जी सिम उपलब्ध कराने का भी काम करते थे. गिरफ़्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 06 मोबाइल, 25 सीम, 5 एटीएम, 3 पासबुक, 4 पेन कार्ड, 4 आधार कार्ड एवं 1 मोटर साइकिल बरामद किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व विवरण :

(1) अब्दुल हालिम (उम्र-35 वर्ष), पिता अब्दुल लतीफ, सा०-जामजोरी, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह. (फर्जी सिम विक्रेता)

(2) मो० मिनहाज (उम्र-23 वर्ष), पिता मो० खलील, सा०-जामजोरी, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह. (फर्जी सिम विक्रेता)

(3) पवन कुमार मंडल (उम्र 26 वर्ष), पिता नकुल मंडल, सा०-बिशनपुर, थाना बेंगाबाद, जिला गिरिडीह.

(4) सुजीत कुमार मंडल (उम्र 24 वर्ष), पिता जय कुमार मंडल, सा०-देवनडीह, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह.

(5) प्रशांत मुरारी (उम्र 21 वर्ष), पिता मुकुन्द मुरारी, सा० डबरी, थाना बिरनी, जिला गिरिडीह .

नामजद किए गए अभियुक्तों का नाम व विवरण :

(1) निशिकांत प्रसाद, पिता नवल किशोर प्रसाद, साकिन अरारी, थाना बिरनी, जिला गिरिडीह . (2) रंजीत कुमार यादव, पे० नामालुम, साकिन ओरवाटांड, थाना बिरनी, जिला गिरिडीह .

Share.
Exit mobile version