JoharLive Team

रांची। कांके थाना क्षेत्र स्थित अरसंडे कृषि विहार कॉलोनी में बीएयू के रिटायर प्रोफेसर की पत्नी चंद्रकला शर्मा के घर की खिड़की एवं दरवाजा तोड़कर लूटपाट करने मामले में रांची पुलिस ने चड्डी बनियान गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर गठित विशेष टीम को यह उपलब्धि मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में बल्लू उर्फ धन्नालाल सिंह उर्फ बल्लू पारदी, ब्रजमोहन काडे, रोहित काडे, राहुल अशोक पवार और अजय काडे शामिल है। उक्त जानकारी ग्रामीण एसपी आशुतोष से करना सोमवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों को बिहार के क्यूल रेलवे स्टेशन के पास में छापेमारी कर पकड़ा गया है। इन लोगों के पास है पुलिस ने 55000 नगद, चांदी का सिक्का 3 पीस, चांदी का सिंदूर डिब्बा एक पीस, मोबाइल 7 पीस, घड़ी 2 पीस, चाकू दो पीस, लोहे का रॉड एक समेत अन्य हथियार बरामद किया है।

जमालपुर में लुटे हुए जेवरात को खपाया अपराधियों ने

ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने महिला के घर से लुटे हुए जेवरात को बिहार के जमालपुर जिला में खपाया है। अपराधियों ने अलग अलग ज्वेलरी दुकानदार से संपर्क करने के बाद बेचा है। रांची पुलिस की टीम लुटे हुए जेवरात खरीदने वाले दुकानदार का सत्यापन कर रही है। ताकि उन्हें गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई की जा सकें।

Share.
Exit mobile version