धनबाद : झरिया बस्ताकोला के जेवर व्यवसायी विजय वर्मा से हुई ज़ेवर लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. लूटे गए ज़ेवर के साथ चार अपराधी पकड़े गए हैं. मंगलवार को सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि व्यवसायी 19 सितंबर की संध्या में अपने स्टाफ अमित वर्मा के साथ केन्दुआ बाजार में जेवर लेकर आये थे. विभिन्न व्यापारियों को जेवर बेचकर केन्दुआ बाजार से अपने स्टाफ के साथ शाम के 7:00 बजे अपने घर बास्ताकोला के लिए स्कूटी से प्रस्थान किये थे. विजय वर्मा स्कूटी चले रहे थे. पीछे स्टाफ बैठा हुआ था, जिसके पास झोला में चांदी के जेवरात थे. रास्ते में गोधर कुर्मीडीह के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया तथा पिस्टल का भय दिखाकर जेवरात लूटकर भाग गये. इस संबंध में केन्दुआडीड थाना में कांड अंकित किया गया था. 16 अक्टूबर को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था धनबाद के निर्देश पर छापामारी की गई.
इस छापामारी में दुकानदार गणेश भुईया समेत पांच अपराधी दीपक कुमार, सुरज यादव, राहुल कुमार रवानी एवं रिंकु भुईयां को पकड़ा गया तथा पुछताछ के पश्चात कांड में लूटे गये चांदी के जेवरात को केन्दुआ बाजार स्थित गणेश जवेलर्स से बरामद किया गया. घटना में उपयोग किया गया पिस्टल, गोली व एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है.
गणेश ज्वेल्स के मालिक गणेश कुमार की भी गिरफ्तारी की गयी है. इस घटना को अंजाम देने के लिए रिंकू भुईया ने केन्दुआ बाजार में जेवर व्यवसायी की पूरी रैकी की थी तथा अपराधियों को पिस्टल भी इसी ने उपलब्ध कराया गया था. कांड में 6 अपराधी एवं जेवर खरीदने वाले ज्वेल्स के मालिक की संलिप्ता पायी गयी है. कांड में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी शेष है.
इसे भी पढ़ें: रक्तदान करने वाली संस्था को सदर अस्पताल ब्लड बैंक ने दिया सम्मान