Joharlive Team
रांची। जिले के तुपुदाना आउट पोस्ट (ओपी) के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) कामेश्वर रविदास की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मामले के अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त अजीत तिर्की को गिरफ्तार किया गया। बाद में अजीत की निशानदेही पर एक ठिकाने से सावन उरांव, स्टीफन, जगतपाल और भोला को गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने हत्याकांड में की गयी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए आज तुपुदाना थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने सभी को निर्दोष बताते हुए आरोपियों को छोड़ने की मांग की। उल्लेखनीय है कि एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या 30 जुलाई को की गयी थी।