पलामू: रेहला थाना पुलिस ने रेलवे तीसरी लाइन निर्माण कार्य में लगाये जाने वाले केबल तार के चोरी मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सबौना रकसाहा निवासी शंकर चौधरी, लौकेश चौधरी, कमलेश चौधरी, शंभू चौधरी व औरंगाबाद के सुदवा के औरा गांव निवासी प्रभु साव शामिल हैं।
सबौना निवासी सभी चार लोगों को चोरना पहाड़ी के दोकरी जंगल के पास चोरी का तार जलाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि औरंगाबाद जिला के सुदवा थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी अंतु साव का बेटा कबाड़ी दुकानदार प्रभु साव को विश्रामपुर के किराये के मकान में कबाड़ी के दुकान से पकड़ा गया। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि रेलवे तीसरी लाइन निर्माण कार्य में लगाये जाने वाले सिगन लिंग तार बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा काटकर ले जाने का मामला सुनील सिंह ने थाना में दर्ज कराया था।
रेहला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 71/22, भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी था। इसी बीच सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। साथ ही कबाड़ी दुकान के पास चोरी का जला हुआ तार का अवशेष भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त गिरफ्तार पांचों आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अलावा एसआई जयप्रकाश पासवान, एएसआई रामचंद्र चौधरी, शक्ति कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, राजू मिंज आदि शामिल थे।