रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी के अपहरण के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने JSSC कर्मी को उनकी कार सहित अगवा कर लिया और उन्हें बुंडू के घने जंगल में बंधक बनाकर रखा. अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित की रिहाई के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही, अपहृत कर्मी को सुरक्षित बचा लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं का मकसद फिरौती वसूलना था. फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की संभावना की जांच की जा रही है.