धनबाद: झरिया के गोलकडीह 6 नंबर मोड़ के कांटा घर के समीप शुक्रवार को एक बाइक (संख्या JH 10 CF 1198) हाईवा (JH 10 AF 4273) के नीचे आ गया जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बाइक सवार सुधीर सिंह ने कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गई. सूचना पाकर घनुडीह पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित हो गए. लोग घायल के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने कहा कि कांटा घर चालू होने से सड़क के दोनो ओर हाईवा और ट्रक खड़ी होने से जाम लग जाता है. सड़क पर हाईवा और ट्रक होने से सवारी गाड़ी और मोटरसाइकिल चलाने में काफी परेशानी होती है. सड़क दुर्घटनाए की आशंका बनी रहती है जिसके कारण आज एक बड़ी घटना होने से बचा.

बाइक से नहीं कूदता तो नहीं बचती जान

इधर पुलिस मामले को भापते हुए हाइवा मलिक बबलु बाउरी को चिरकुंडा से बुलाया. इसके बाद पीड़ित पक्ष और हाइवा मालिक को घनुडीह ओपी ले जाया गया जहां बाइक सवार सुधीर सिंह नई बाइक देने की मांग करने लगे. बाद में दोनों तरफ से समझौता हुआ तब जाकर मामला शांत हुआ. बता दें कि रोज की तरह बलियापुर आंखद्वारा निवासी सुधीर सिंह अपनी बाइक पर मछली बेचने झरिया बाजार जा रहे थे. गोलकडीह 6 नंबर मोड पहुंचते ही वह हाईवा की चपेट में आ गए. बाइक डंपर के अगले चक्के में घुस गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक सवार सुधीर सिंह ने कहा कि यदि मैं बाइक से नहीं कूदता तो मेरी जान नही बचती. बताया जाता है कि गोलकडीह 6 नंबर मोड़ के समीप लोडिंग पॉइंट है. लोडिंग पाइंट से कोयला लेने के लिए हाईवा आती है और कोयला लेकर एमपीएल को जाती है. हाइवा लगाने के दौरान ही इस तरह की घटना हो गई. लोगों ने मांग किया है कि हाइवा, डंपर को मुख्य सड़क पर न लगाकर सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाए ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना ना हो.

ये भी पढ़ें:दुमका उपायुक्त ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण, उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए उठाया गया कदम

Share.
Exit mobile version