रांची : चुटिया के एक्सट्रीम स्पोर्ट बार एंड ग्रिल में रविवार देर रात डीजे की हत्या मामले में कई बातें सामने आई है. पुलिस ने इसे लेकर कई खुलासे किए है. जिसमें ये बात सामने आई है कि हत्या से पहले रात 10.30 बजे बार में खाना खाने के दौरान बाउंसर और कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद चुटिया थाना पुलिस पहुंची तो एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी लोग वहां से चले गये थे. पुलिस उसे पकड़कर थाना ले गयी. रात करीब 01.18 बजे बार का डीजे बार के बाहर लिफ्ट के सामने खड़ा था. उसी समय एक हथियारबंद व्यक्ति लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर आया और डीजे सैंडी को खड़ा देखा. और उसे देखते ही गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी नीचे उतरा और नीचे से बार के शीशे पर फिर से फयरिंग की. गोली की आवाज सुनकर गश्ती पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल निवासी डीजे सैंडी की मौत हो गई.
असम से जारी दो आर्म्स लाइसेंस मिले
जांच के लिए एसएसपी ने सिटी एसपी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया. जिसमें पता चला कि अभिषेक सिंह उर्फ विक्की, शमीरुद्दीन, अयम अनवर, प्रतीक, मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन, प्रकाश और प्रकाश के दोस्तों और बार के बाउंसरों के बीच झगड़ा हुआ था. घटना के करीब दो से ढाई घंटे बाद उन्हीं में से एक व्यक्ति अभिषेक सिंह उर्फ विक्की बार में आया और डीजे को गोली मार दी. तलाशी के दौरान इसके नाम से असम से जारी 2 आर्म्स लाइसेंस मिले. लाइसेंस का मिलान रांची में डीसी आफिस के आर्म्स डिपार्टमेंट से किया गया लेकिन उक्त लाइसेंस से संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं मिली प्रथम दृष्टया दोनों लाइसेंस फर्जी प्रतीत हो रहे हैं. अपराध को अंजाम देने के बाद अभिषेक जिस कार से भागा था, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. बार और कार की एफएसएल जांच की जा रही है.
बाउंसर के साथ की थी मारपीट
बाउंसर के साथ मारपीट में शामिल अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के तीन अन्य सहयोगी प्रतीक, मो. समीरुद्दीन, मृत्युंजय कुमार यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को गया से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दो वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.