Bihar News : बिहार से दिल को झकझोरने वाली एक खबर है, जहां बस के चालक ने अपने साहस का परिचय देते हुए पहले बस में सवार तीन दर्जन यात्रियों को बचाया, इसके बाद ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे ही खुद दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान किशनगंज से पटना जा रही एक यात्री बस के चालक मुन्ना नेपाली (60) के रूप में हुई है, जिसकी मौत हार्ट अटैक के कारण बस की ड्राइविंग सीट पर ही हो गई. इस दुखद घटना ने बस में सवार सभी यात्रियों को झकझोर कर रख दिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, यह बस किशनगंज से मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए पटना की ओर जा रही थी. कुढ़नी थाना क्षेत्र में बलिया ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही चालक को बेचैनी और सीने में दर्द महसूस होने लगा. उन्होंने अपने जीवन की परवाह किए बिना बस को सड़क के किनारे सुरक्षित खड़ा किया, इससे बस डिवाइडर से टकराने से बच गई. इसके बाद, चालक ने स्टीयरिंग पर ही दम तोड़ दिया.
यात्रियों ने बस चालक के साहस को किया नमन
बस में बैठे 30 से 40 यात्रियों ने चालक की साहसिकता की प्रशंसा की और उसकी अचानक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आई कि चालक की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. यात्रियों को एक अन्य बस में स्थानांतरित किया गया, और वे चालक की याद में शोक व्यक्त करते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.
Also Read: किसानों के खातों में 18वीं किस्त का वितरण, 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर