मुंबई: इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और उनके बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल ने 12 दिसंबर को गोवा में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी की पहली तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बेहद खुश और इमोशनल नजर आ रहे हैं. शादी अयंगर रीति-रिवाज से हुई, जिसमें कीर्ति सुरेश ने लाल रंग की साड़ी और हरे रंग का ब्लाउज पहना था, जबकि गोल्डन मांगटीका में वह बेहद सुंदर दिख रही थीं. पहली तस्वीर में एंथनी थाटिल कीर्ति को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, और आसपास के लोग खुशियों में डूबे हुए हैं. दूसरी तस्वीर में कीर्ति अपने पति को प्यार से देख रही हैं, जबकि तीसरी फोटो में कपल एक-दूसरे को गले लगाते हुए इमोशनल हो गए.
कीर्ति ने इस खुशी के मौके पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में #ForTheLoveOfNyke हैशटैग का इस्तेमाल किया. उनके फैंस भी शादी की खबर पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हार्दिक बधाई, आपकी खुशियों की कामना करता हूं,” जबकि दूसरे ने कहा, “15 साल का रिश्ता जब कामयाब होता है, तो खुशी के साथ इमोशनल होना बनता है.”शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए, जिसमें थलपति विजय भी मौजूद थे.