रांची : झारखंड के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद को झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने मतदान में सामाजिक कार्यकर्ता इबरार अहमद को एक वोट से हराया. मतदान और मतगणना हज हाउस परिसर में बुधवार को हुआ था. कल्याण विभाग के विशेष सचिव सुधीर बाड़ा ने विजेता का नाम घोषित किया. बता दें कि सरफराज अहमद बोर्ड के दूसरे अध्यक्ष हैं, क्योंकि पिछले 11 वर्षों से इसका गठन नहीं हो पाया था. इससे पहले हाजी फहीम 2008 से 2013 तक अध्यक्ष रहे थे. इस संबंध में सरकार द्वारा जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.
सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना होगी, क्योंकि अकेले कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि वे राज्यसभा सांसद होते हुए भी अधिकांश समय अपने क्षेत्र में बिताते हैं, और इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उनकी कार्यशैली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति को सूचीबद्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा कार्यालय को व्यवस्थित करना और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी उनके कार्यों में शामिल रहेगा. सरफराज अहमद ने कहा कि कमेटी के सदस्यों की बैठक जल्द होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.
वक्फ बोर्ड की कमेटी में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता इबरार अहमद, मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, आंदोलनकारी सदस्य फैजी, बार काउंसिल के सदस्य कलाम रशीदी, शकील अख्तर, और सरकार के संयुक्त सचिव आसिफ हसन व महबूब आलम शामिल हैं.
Also Read: राजधानी रांची में यहां 2 अक्टूबर तक लगी निषेधाज्ञा, जानें क्या है पूरा मामला
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.