Patna : इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर विपक्षी महागठबंधन की पहली औपचारिक बैठक आज यानी गुरुवार को पटना में आयोजित होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, और विकास इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता शामिल होंगे. बैठक की अगुवाई तेजस्वी यादव करेंगे और इसमें चुनावी रणनीति के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की जाएगी.
सूत्रों के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा सीट बंटवारा और मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा होगा. राजद के नेताओं का कहना है कि इस बार चुनाव जनता के असली मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए लड़ा जाएगा. साथ ही बिहार में व्यापक बदलाव सुनिश्चित किया जाएगा. पार्टी का मानना है कि पिछले विधानसभा चुनावों में हुई गलतियों को इस बार नहीं दोहराया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार सभी दलों के नेता एक-एक सीट पर आपस में चर्चा करेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे. महागठबंधन के नेताओं का यह भी कहना है कि इस बार महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं होगा, हालांकि तेजस्वी यादव ने इस बारे में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया.
पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट किया कि महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली है.
Also Read : नीतीश सरकार ने अब इस NH के चौड़ीकरण के लिए दी 70 करोड़ की सौगात
Also Read : IPL 2025 : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े में आज होगी जबरदस्त भिड़ंत
Also Read : आज झारखंड में बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिनों का मौसम अपडेट
Also Read : 17 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : प्रमुख लुखुमुनी सोरेन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, बनी रहेगी जामताड़ा की प्रखंड प्रमुख