Bengluru : चीन में फैल रहे HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस) वायरस ने भारत में एंट्री कर ली है और कर्नाटका की राजधानी बेंगलुरु में इसका पहला मामला सामने आया है. यहां एक 8 महीने की बच्ची में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक निजी अस्पताल की रिपोर्ट में यह मामला सामने आया है.
क्या है HMPV वायरस
HMPV एक RNA वायरस है, जो मेटापन्यूमोवायरस क्लास से संबंधित है और यह श्वसन संक्रमण का कारण बनता है. यह वायरस आमतौर पर सर्दी और शुरुआती वसंत के मौसम में सक्रिय होता है, जैसे कि रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (RSV) और फ्लू. HMPV का मुख्य प्रभाव बच्चों पर होता है और यह खांसी, जुकाम जैसे श्वसन संक्रमण का कारण बनता है.
कैसे फैलता है HMPV वायरस
यह वायरस खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से फैलता है और संक्रमित व्यक्तियों से निकट संपर्क या दूषित वातावरण में रहने से भी इसका संक्रमण हो सकता है. वर्तमान में चीन में इस वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है, क्योंकि वहां सर्दी का मौसम है और लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस कारण चीन के अस्पतालों में भीड़ बढ़ने के साथ-साथ भारत सरकार ने भी इस वायरस के प्रति अलर्ट जारी कर दिया है.
Also Read: झारखंड में सोने की 3 समेत 6 खानों की नीलामी का रास्ता साफ, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Also Read: शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Also Read: CM हेमंत सोरेन के खिलाफ सुनवाई आज, मिले थे 10 समन