पटना : बिहार में नई सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक होगी. आज की पहली कैबिनेट बैठक में नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सुबह 11.30 बजे बैठक शुरू होगी. बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद होंगे.

बता दें कि नीतीश कुमार ने बीते रविवार की शाम 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और महागठबंधन सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

मालूम हो कि बीते रविवार की सुबह ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया था. जिसके बाद विधायक दल की बैठक होने के उपरांत बीजेपी ने अपना समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सीएम आवस जाकर सौंपा. तत्पश्चात, रविवार को ही नीतीश ने राज्यपाल आर्लेकर से दोबारा मुलाकात कर नई सरकार का दावा पेश किया. जिसके फलस्वरूप रविवार की शाम को ही बिहार में 9वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की शपथ ली.

 

Share.
Exit mobile version