रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने पहली और दूसरी जेपीएससी गड़बड़ी मामले में सीबीआइ से ताजा स्टेट्स रिर्पोट मांगा है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को हुई. अदालत ने दोनों मामलों में दर्ज केस की अद्यतन स्थिति बताने को भी कहा है. साथ ही सीबीआई से पहली और दूसरी जेपीएससी में गड़बड़ियों करने वालों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की स्थिति के बारे में स्टेटस रिर्पोट मांगा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई नौ नवंबर को होगी.
जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवार एवं प्रिंस कुमार ने पैरवी की. बताते चलें कि बुद्धदेव उरांव ने पहली और दूसरी जेपीएससी परीक्षा में अंको की हेराफेरी एवं रिजल्ट प्रकाशन में गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है.