रांची: राजधानी के कोतवाली इलाका में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा द्वारा गठित एसआईटी को सफलता मिली है.
मालूम हो की इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद एसएसपी ने एसआईटी का गठन करते हुए आरोपी के खिलाफ सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम रखा था.