रांची। महात्मा गांधी मार्ग में बीते 10 जून को हुए हिंसा में उपद्रवियों की ओर से भी पुलिस पर फायरिंग की गई थी। इसका वीडियो फुटेज सामने आ गया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि लाल रंग का कपड़ा पहने लड़का पुलिस की तरफ हथियार दिखाकर फायरिंग कर रहा है।
हालांकि, इस बात का जिक्र पुलिस की तरफ से जो प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसमें स्पष्ट है। इसमें लिखा गया है कि उपद्रवियों के द्वारा पुलिस पर अवैध हथियारों से करीब 80 राउंड फायरिंग की गई थी।
अब उपद्रवियों के द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो फुटेज भी सामने आया है।वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जिस समय पुलिस उपद्रवियों से जूझ रही थी उस दौरान लाल टीशर्ट पहने हुए एक उपद्रवी लगातार फायरिंग कर रहा था।
वीडियो फुटेज राँची के मेन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास का है, उपद्रवियों ने जब मंदिर पर हमला बोला था उसी समय मंदिर के ठीक बगल वाली गली से लाल रंग का टीशर्ट पहने हुए युवक निकल कर आता है और अपने हाथों में लिए हुए हथियार से 6 राउंड फायरिंग करता है।फायरिंग करने के बाद उपद्रवी वहां से फरार हो जाता है।