धनबादः कोयलांचल में एक बार फिर लोहा के अवैध कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई, जिसमें दो युवक जख्मी हुए हैं. धनबाद में फायरिंग को लेकर एफआईआर दर्ज की गयी है. जख्मी विशु चक्रवर्ती के बयान के अनुसार कन्हाई राम समेत 5 नामजद और एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
सोमवार देर रात एसडीपीओ निशा मुर्मू, कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम बरोरा थाना पहुंचे. थाना प्रभारी नीरज कुमार से मामले की जानकारी लेते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल विशु की कमर में गोली फंसी हुई है. डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर पाए है, अब मिशन अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है. फायरिंग में 6 लोगों का हाथ है.
इसमें कन्हाई महतो मुख्य आरोपी है, साथ ही अन्य 4 और 1 अज्ञात भी इसमें शामिल है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.कोयलांचल में अवैध लोहा व कोयला का कारोबार संचालित हो रहा है. अब इसमें वर्चस्व को लेकर गैंगवार भी शुरु हो गया है. रविवार रात बरोरा थाना क्षेत्र के डुमरा फुलारिटाड़ मार्ग स्थित मन्द्रा में अवैध लोहा कोयला कारोबार को लेकर फायरिंग की घटना हुई. जिसमें बाइक सवार अपराधियों ने विशु चक्रवती और विक्की वर्मा को पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में विशु को कमर में और विक्की को हाथ में गोली लगी.
दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विशु चक्रवर्ती का आपराधिक इतिहास रहा है, कई मामलों में जेल जा चुका है. बाघमारा, बरोरा, मधुबन थाना में आउटसोर्सिंग कंपनियों में फायरिंग करने का मामला दर्ज है. कुछ महीने पहले ही विशु जेल से रिहा हुआ था. रिहा होने के बाद उसने इलाके में अवैध कोयला लोहा का कारोबार शुरू कर दिया.