रामगढ़। पतरातू थाना क्षेत्र के जयनगर में निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक हरदेव कंस्ट्रक्शन साइड व भुरकुंडा सेंट्रल साइडिंग बी में हुए हमले मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों में मोनू कुमार सोनी, धर्मवीर कुमार पटेल, राजू कुमार, दीपक रजक, अमीत कुमार साव और रंजीत पांडेय शामिल है। उक्त जानकारी रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन बाइक, फायर किया हुआ बुलेट, एक मिस फायर बुलेट बरामद किया गया है।
लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम का हुआ था गठनएसपी ने कहा कि पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था। स्पेशल टीम ने टेक्निकल टीम और इनपुट पर काम करते हुए इस कांड में शामिल 6 अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।