Jamshedpur : जमशेदपुर के चंडिल थाना क्षेत्र के पारडीह काली मंदिर के पास का इलाका आज यानी शुक्रवार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। रात में लगभग 9 बजे मानगो दाइगुट्टू निवासी विकास सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। विकास सिंह स्थानीय भूतनाथ होटल में खाना खाने गए थे, तभी 8 लोगों ने उन पर हमला किया।
इस हमले में विकास सिंह के हाथ और पैर में तीन गोलियां लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल विकास सिंह टीएमएच में इलाजरत हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
चांडिल थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि फायरिंग की वजह आपसी रंजिश हो सकती है, लेकिन वे सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also read: झाड़ियों में छिपकर कर रहे थे कांड, तीन को पुलिस ने दबोचा
Also read: पश्चिम बंगाल के हालात पर राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए : हरिमोहन मिश्रा
Also read: विपक्ष के नाम पर भाजपा नकारात्मक और निराशाजनक समूह बनता जा रहा : विनोद पांडेय
Also read: रामगढ़ में रंगदारी को लेकर फायरिंग, राहुल गैंग का पर्चा बरामद
Also read: रांची में भारतीय वायु सेना के एयर शो को लेकर तैयारियां जोरों पर, DC-SP ने लिया जायजा
Also read: भारत की पहली ट्रेन ATM सेवा की हुई शुरुआत…