धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दो लोगों को घायल कर दिया. यह घटना गोधर पंप के पास हुई, जहां अपराधियों ने ड्राइवर उमा शंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार पर गोली चला दी. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना एक झगड़े के बाद हुई, जब अपराधी दोनों से भिड़ गए और फिर गोलीबारी कर दी. ड्राइवर को दो गोलियां लगी हैं, जबकि खलासी को एक गोली लगी है. ड्राइवर कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोड करने के बाद इसे बिहार के बक्सर में अनलोड करने के लिए लेकर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही केंदुआडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.