पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध के बीच राजधानी पटना में भी अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने गांधी मैदान थाना इलाके में रिजर्व बैंक के पास फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक और बाइक सवार कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी. इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.
आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने कुछ दूर तक उनकी पीछा भी किया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे हैं. गांधी मैदान थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि फायरिंग की सूचना उन्हें मिली है. मौके पर पुलिस के पहुंचते ही अपराधी फरार हो गए हैं, हालांकि अपराधियों ने बाइक छोड़ दी है. पुलिस उस बरामद बाइक की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.