Joharlive Team
धनबाद। कोयलांचल में आए दिन गोलीबारी और बमबाजी की घटनाएं घट रही हैं। इन घटनाओं पर विराम लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है। ताजा मामला जिले के झरिया स्थित एना आउटसोर्सिंग की है। जहां अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
बम और खोखा बरामद
आउटसोर्सिंग में खड़े मशीनों में भी तोड़फोड़ किया गया है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बम और खोखा पुलिस ने बरामद किया है।
फोन पर मिली जानकारी
एना आउटसोर्सिंग के प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने बताया कि आउटसोर्सिंग परियोजना में एक अलग से रास्ता है, जहां से अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है। फायरिंग की सूचना आउटसोर्सिंग में काम कर रहे कर्मियों ने उन्हें फोन पर दी।
सख्ती से कार्रवाई करेगी पुलिस
सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मौके से खोखा बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।