चक्रधरपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दिन-दहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना विधायक सुखराम उरांव के घर से केवल 500 मीटर की दूरी पर स्थित श्यामरायडीह मोड़ पर हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सुबह 11:30 बजे के आसपास श्यामरायडीह मोड़ पर एक अज्ञात युवक और दो अन्य युवकों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ा और गुस्से में एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई और हमलावर युवक मौके से फरार हो गया.

घटनास्थल से पिस्टल की गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक चप्पल भी घटनास्थल से बरामद हुआ है. अपराध की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामरायडीह मोड़ पर सब कुछ सामान्य था. 11:30 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की 2 युवकों से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन मीडिया को इस बारे में अभी कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

Share.
Exit mobile version