हजारीबाग : जिले के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित पत्रकार शशि शेखर की मोबाइल दुकान पर 29 दिसंबर को फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आऱोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आऱोपियों में भोलू कुमार, सोनू कुमार और सौरभ कुमार के नाम शामिल हैं.
घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी में जुटी है. बता दें कि अपराधी करीब 6 से 7 राउंड फायरिंगरिं कर दुकान के बाहर नक्सली संगठन के नाम पर एक पोस्टर चिपका कर मौक से फरार हो गये. मामले को लेकर हजारीबाग एसपी ने बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था.