मास्को: रूस (Russia) में सोमवार को एक यूनिवर्सिटी (Perm State University) में गोलीबारी की खबरें हैं. रूस की तास एजेंसी की तरफ से बताया गया कि एक हमलावर ने अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में कम से कम 6 लोगों के घायल होने की खबरें हैं. जो खबरें आ रही हैं उसमें अब तक कम से कम 8 छात्रों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में फायरिंग की घटना हुई है. इस फायरिंग में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी रूस के शहर पर्म में है और यहां पर बड़ी संख्या देश के दूसरे हिस्से से लोग पढ़ने के लिए आते हैं. हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.