नई दिल्ली: बरेली के इज्जत नगर इलाके के पीर बहोड़ा में लव मैरिज को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. सुबह-सुबह दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी की गई, जिससे 11 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, लड़का-लड़की दोनों अलग-अलग समाज से थे और एक-दूसरे से प्रेम करते थे. पहले लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे परिवार के पास लौटने के लिए मजबूर किया था. डेढ़ महीने बाद लड़की फिर से अपने प्रेमी के साथ चली गई और दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया.
बीती रात युवक अपनी पत्नी को लेकर घर लौटा, तभी लड़की के परिवारवालों ने युवक को घेरकर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना सुबह तक जारी रही. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और इलाके में शांति स्थापित की. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्तियों में से एक को छर्रे से चोट आई है, जबकि अन्य को पत्थरबाजी और मारपीट में चोटें आई हैं. मौके पर शांति है. कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें OSCAR 2025 की रेस में भारत की उम्मीदें टूटीं, आमिर-किरण-की ‘लापता लेडीज’ समेत दो फिल्में हुईं बाहर