धनबाद: बीसीसीएल अंतर्गत संचालीत विभिन्न थाना क्षेत्र के कोयला उत्खनन आउटसोर्सिंग कम्पनियों में अपराधियों द्वारा बमबाजी, फायरिंग की घटना में लगाम नही लग पा रही है. अपराधी लेवी, रंगदारी और महंगे पार्ट्स की लूट की मंशा को लेकर आये दिन बमबाजी, फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला पुटकी थाना क्षेत्र के जीटीएस आउटसोर्सिंग कम्पनी स्थल में घटित हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने 17 नंबर स्थित एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप में फायरिंग व बमबाजी कर दहशत फैलाया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. घटना से कर्मचारी काफी भयभीत है.
मिली सूचना पर पुटकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना स्थल से एक जिन्दा बम बरामद किया है. फिलहाल बम को पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया गया है. प्रबंधन ने इस पुरे मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है. साथ ही प्रबंधन ने पुलिस से वर्कशाप के आसपास के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आग्रह किया है. वहीं कंपनी में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि एक महीने पहले भी बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. फिर से बीती रात फायरिंग और बमबाजी की घटना अपराधियों ने दिया है. घटना से सभी लोग भयभीत है.
ये भी पढ़ें: रांची में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, बढ़ेगी कनकनी