रांची : सुखदेवनगर थाना की बाउंड्री से सटी खादगढ़ा सब्ज़ी मंडी में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयावह है कि उसके लपटें मार्केट से बाहर निकलने लगी हैं. आगलगी की सूचना तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. फिललाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बुधवार सुबह यह आग सबसे पहले सब्जी के बॉक्स और कैरेट में लगी, जो देखते ही देखते पूरे मार्केट में फैल गई.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी ने भी पास से पानी डालने की हिम्मत नहीं जुटाई. घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाने ने अग्निशामक विभाग को बुलाया. अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन घटना ने मंडी में काम कर रहे व्यापारियों और ग्राहकों को डराने का काम किया. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
Also Read: देवघर, सारठ और मधुपुर में 20 नवंबर को 11 लाख 20 हजार 613 मतदाता करेंगे मतदान