धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार पानी टंकी के समीप लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी. हादसे में दस दुकानें जलकर खाक हो गई. आग लगने के बाद अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के बाद फौरन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि पानी टंकी हनुमान मंदिर के समीप मिठाई दुकान में सबसे पहले आग लगी. आग धीरे-धीरे भयावह रूप अख्तियार कर लिया. जिसके कारण क्षणिक भर में आसपास की कई दुकानों को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन लेकर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
लोग अपने स्तर से भी दुकान में लगे आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. जिनकी दुकानें में आग लगी, वह अपने दुकानों को लेकर काफी परेशान थे. जिसके कारण आग बुझाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. 6 दमकल वाहन के जरिए आग पर काबू पा लिया गया है. प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. मिठाई दुकान में आग लगने के साथ ही आसपास की करीब दस दुकानें जलकर खाक हो गई है.
स्थानीय दुकानदार सोहराब अली ने बताया कि इसके पहले एसएनएमएमसीएच में आग लगी थीं. जिस कारण दमकल वाहन थोड़ी विलंब से पहुंची. आग बुझाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. जो दुकानें जली है उनमें ज्यादतर लोग हर दिन खाने कमाने वाले हैं. वह कोई बड़े दुकानदार नही है. इस आग हादसे में उनकी रही सही पूंजी भी चली गई.
इसे भी पढ़ें: टीवी एंकर सुधीर चौधरी को रांची पुलिस ने भेजा नोटिस, एससी-एसटी थाना में दर्ज है मामला