Begusarai : गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच बिहार के बेगूसराय जिले से एक दुखद अगलगी की घटना सामने आई है, जिसमें तीन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए है. जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है. यह घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 की है.
मिली जानकारी के अनुसार आग पहले एक घर में लगी थी, फिर धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर अपने आसपास के अन्य घरों को भी चपेट में ले ली. घटना की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई. जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, उससे पहले ही आग फैल चुकी थी. हालांकि दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आस-पास के अन्य घरों को और अधिक नुकसान से बचाया जा सका.
बताया जाता है कि इस आगजनी में वहां रखे सभी सामान, पैसे, गहने, और जरूरी दस्तावेज़ जलकर राख हो गए. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल था, और लोग इस हादसे के बाद बेहद हताश और निराश दिखे. घटना में हुए नुकसान का अनुमान लाखों रुपये बताया जा रहा है, लेकिन आग लगने के कारण की अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ितों को उचित सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
Also Read : ED का खुलासा : सांठ-गांठ कर अस्पताल के पैनल में फर्जी दावों की हो रही थी प्रोसेसिंग
Also Read : रामनवमी से पहले गढ़वा में भी उड़ा ड्रोन, पुलिस रख रही पैनी नजर (VIDEO)
Also Read : नक्सलियों को तीखी चोट, हथियार और विस्फोटक के साथ तीन धराये