रांची: स्वतंत्रता दिवस 2024 फायर सर्विस वालों के लिए एक यादगार पल है. यूं कहे कि इतिहास में पहली बार फायर सर्विस में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सम्मान मिलेगा. फायर सर्विस से कुल 46 कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान मिलने जा रहा है. इसमें झारखंड से सिर्फ एक कर्मी प्यारे लाल तंबवार है. इस संबंध में अनिल पालटा (डीजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज) ने कहा कि पहली बार फायर सर्विस वालों को सम्मान मिलना गौरवांवित करने वाला पल है. सम्मान मिलने से कर्मियों का हौसला बढ़ता है और बेहतर कार्य करते है.