रांची /नई दिल्ली : उत्तर से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. आसमान से आग बरस रही है. गर्मी का सितम यह है कि बाहर निकलने में लोग डर रहे है. आखिर हो भी क्यों न कई जगहों का पारा 45-50 डिग्री तक पहुंच गया है.  दिल्ली में पारा करीब 50 डिग्री सेल्सियस (49.9 डिग्री) पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. दिल्ली के कई अस्पतालों में गर्मी से होने वाली बीमारियों के लिए बेड रिजर्व करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. चूंकि डाल्टनगंज में भी मंगलवार को पारा 47.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है. भीषण गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान करीब 50 डिग्री पर पहुंच गया है. दिल्ली के नरेला और मुंगेशपुर इलाके में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिल्ली के साथ-साथ आसपास के इलाकों का तापमान भी 45 के पार पहुंच गया है. गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों के लोग भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है.

Share.
Exit mobile version