धनबाद। शनिवार को अग्निशमन विभाग ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के साथ बेलगड़िया टाउनशिप में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
फायर मॉक ड्रिल करने का उद्देश्य आपात स्थिति में वहां के नागरिकों को अपनी रक्षा करते हुए आग पर काबू पाना और सुरक्षित स्थान पर निकासी के लिए किया गया।
इस मौके पर जेआरडीए के महाप्रबंधक (सिविल) डीएन माहापात्रा, अग्निशमन पदाधिकारी बिनोद कुमार, उप मुखिया सीमा देवी तथा जेआरडीए के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।