रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। एयरपोर्ट डीसी का चेंबर जलकर खाक हो गया। एयरपोर्ट पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। एयरपोर्ट के ही एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बस जो फाइलें टेबल पर सामने में रखी हुई थी वही जलीं हैं। वह फाइलें उतनी महत्वपूर्ण नहीं बताई जा रही है।

शार्ट सर्किट से लगी आग 

बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से यह आगलगी की घटना हुई है। अधिकारी ने बताया कि 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। एयरपोर्ट निदेशक ने बड़े नुकसान की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया।  एक दो फाइलें और कुछ कागजात ही जले हैं। आग की घटना में एयरपोर्ट डीसी का चेंबर जलकर राख हो गया है।

Share.
Exit mobile version