गिरिडीह : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) गिरिडीह कोलियरी के विक्रय कार्यालय में शनिवार अहले सुबह आग लग गयी. इस आगलगी की घटना में विक्रय कार्यालय में रखा एक कम्यूटर जलकर राख हो गया. इससे लगभग 20 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
शनिवार की सुबह कार्यालय से निकल रहा था धुआं
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह विजय कुमार नामक एक युवक ने विक्रय कार्यालय से धुआं निकलते हुए देखा. उसने इसकी जानकारी विक्रय कार्यालय के बड़ा बाबू प्रमोद सिंह को दी. सूचना मिलने पर श्री सिंह के अलावा बिजली विभाग के फोरमैन दिलीप पासवान भी पहुंचे.
कम्प्यूटर में लगी थी आग
कार्यालय खोलकर देखने पर एक कम्प्यूटर में आग लगा देखा. जल्दी से बिजली कटवायी गयी. फिर सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया. विक्रय कार्यालय के बड़ा बाबू प्रमोद सिंह ने तत्काल इसकी सूचना परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को दी. उन्होंने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग पर काबू पा लिया गया है.