केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में रविवार को आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे हैं. केपटाउन के मध्य स्थित इस इमारत से धुएं और आग की लपटों का गुबार उठता देखा गया.

सिटी ऑफ़ केप टाउन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जर्मेन कैरेलसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग तीसरी मंजिल पर बने कार्यालयों में सुबह के समय लगी और नेशनल असेंबली चैंबर तक फैल गई.

कैरेलसे ने बताया कि आग में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल की 35 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है.

Share.
Exit mobile version