Joharlive Desk
नई दिल्ली। देश की राजधानी के पटपड़गंज इलाके में गुरुवार तड़के एक पेपर प्रिटिंग प्रेस में आग लगने से एक व्यक्ति की जान चली गई। औद्योगिक क्षेत्र पटपड़गंज में लगी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 35 दमकलकर्मी पहुंच गए हैं। एक माह से दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। पटपड़गंज में लगी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना तड़के 2.38 बजे मिली।
मौके पर दमकल की कुल 30 गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाया । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और शव निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है।
दिसंबर महीने में दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगने से 45 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद आग की कई घटनाएं सामने आईं। कुछ दिन पहले किराड़ी इलाके में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी।