धनबाद. अवैध कोयला कारोबार को लेकर सोमवार की देर रात जमकर बवाल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के खरखरी ओपी अंतगर्त पडुवापीठा गांव और धनबाद डीसी रेल लाइन से महज 200 मीटर की दूरी पर अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर आधा दर्जन बमबाजी और दर्जनो राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान एक जेसीबी मशीन में भी आग लगा दी गयी. हालांकि जेसीबी मशीन में किसने आग लगाई यह कोई नहीं बता रहा है. वहीं अवैध कोयला कारोबारियो के द्वारा की गयी बमबाजी और गोलीबारी से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अवैध कोयला कारोबार करने वाले विभिन्न गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर आए दिन दिन यहां गोलीबारी और बमबाजी होती है. ऐसे में इस बार भी ऐसा लगता है कि अवैध कोयला का कारोबार कर करने वाले दो गुट आमने-सामने हुए होंगे, जिसके बाद किसी बात पर विवाद को लेकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद रेल आरपीएफ अविनाश कनोजिया और मधुबन थानाप्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां दर्जनों ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गयी. ग्रामीण लगातार इस तरह ही घटना को लेकर अपना विरोध जता रहे थे. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी अवैध कोयला कारोबार संचालन कराने का आरोप लगाया.
रेल लाइन पर मंडराने लगा खतरा
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार की वजह से धनबाद डीसी रेल लाइन पर खतरा बढ़ गया है. दरअसल अवैध कोयला खनन धनबाद रेल लाइन से महज 200 मीटर की दूरी पर किया जा रहा है, जिससे रेल लाइन पर खतरा मंडराने लगा है. अगर समय रहते इसे रोका नहीं गया तो रेल लाइन को भी नुकसान पहुंच सकता है. वहीं इस पूरे मामले पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही.