पलामू: पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन रेलखंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर आज सुबह करीब 7 बजे एक मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में आग लग गई. घटना को देख स्टेशन मास्टर अमरीश ने तुरंत मालगाड़ी चालक को सूचित किया और ट्रेन को रोकने के बाद रेल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना के दौरान कोयला लदी मालगाड़ी का डिब्बा जलने लगा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. स्टेशन प्रबंधक अमरीश भारतीय ने बताया कि अगर आग को समय रहते नहीं बुझाया जाता, तो यह पूरे ट्रेन में फैल सकती थी. आग को बुझाने के बाद डिब्बे को अलग कर दिया गया और बाकी ट्रेन के डिब्बों की जांच करने के बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.