कोडरमा : जयनगर में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए हैं. घटना शनिवार की रात जयनगर के लोहाडंडा की है, जहां रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण माचिस जलाते ही आग लग गयी,घटना में परिवार के पांच सदस्य झुलस कर घायल हो गए ।
वहीं घर में रखा हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना में घायल हुए लोगों में नजबुन निशा (36 वर्ष), अख्तर खान (24 वर्ष), जावेद खान (16 वर्ष), नगमा खातून (19 वर्ष) और नाजिया खातून (15 वर्ष) शामिल हैं।
खपरैल का घर होने के कारण कुछ ही समय में आग पूरे घर में फैल गय, इस कारण कोई व्यक्ति अंदर नहीं जा पा रहा था। घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर मचाया, ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।