कोडरमा । नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर कोडरमा से गया की ओर जा रही कोयले से भारी मालगाड़ी के वैगन में सोमवार की सुबह धुआं निकलने लगा। इस कारण अफरा-तफरी मच गई। रेलवे के कर्मचारी ने सुबह तीन बजे वैगन से धुआं उठते देखा। इसके बाद ऑन ड्यूटी स्टेशन प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद मामले की सूचना अग्निशमन दल को दी गई।
फायर ब्रिगेड की टीम कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद 3 वैगन के अंदर सुलग रही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं दूसरे वैगन की आग को बुझाने का प्रयास चल रहा है। घटना के बाद रेलवे की ओर से पावर ब्लॉक लिया गया। कोडरमा रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि ट्रेन गिरिडीह लाइन से कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी । वैगन से धुआं उठते हुए देखकर ट्रेन को रोक दिया गया। आग को नियंत्रित किया गया।
इस कारण डाउन लाइन में 1घंटे तक पावर ब्लॉक लिया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण डाउन लाइन में होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। सुबह करीब नौ बजे ट्रेन को दूसरी लाइन पर ले जाया गया। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि यदि ट्रेन यहां से आगे रवाना गई हो जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन में 57 वैगन लगे थे। इसमें से 13 वैगन में धुआं निकलने की जानकारी मिली थी। 10 वैगन में सुलग रही आग को बुझाने का प्रयास हो रहा है।