रांची : रांची के जगननाथपुर थाना क्षेत्र के कटहल कोचा रेलवे क्रॉसिंग में भीषण आग लग गई है। ये आग बोरिंग करने वाली गाड़ी में लगी है। इसके बाद उसमें ब्लास्ट होने लगा है। एक के बाद एक 7 धमाकों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए है। हालांकि खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सकता था। जगननाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आग बुझा लेने के बाद इसके कारणों की तहकीकात की जाएगी। अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
घर से बाहर भागे लोग
आग की लपटें इतनी तेज है कि यह पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बन गया। आसपास के लोग अपने घर छोड़कर बाहर निकल गए। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी लपटें दो मंजिली इमारत से ऊपर उठ रहीं हैं। आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है।