JoharLive Team

राजमहल । राजमहल स्टेशन पर स्थित उप प्रबंधक के चैंबर में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। इससे करीब छह घंटे तक स्टेशन परिसर व रेलवे कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति ठप रही। दो बजे के बाद उसे दुरुस्त किया गया जिसके बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू हुई।

बताया जाता है कि शॉट सर्किट से स्टेशन उप प्रबंधक के चैंबर में मौजूद बासवायर (बिजली का कंट्रोल पैनल) में आग लग गई। आग की चपेट में उसके नीचे रखा व्हील चेयर भी आ गया। आग लगने से कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इस संदर्भ में स्टेशन प्रबंधक महेश सिंह ने बताया कि रेलवे कालोनी में तार के सटने से यह घटना हुई। आग के फैलने से पहले स्टेशन पर मौजूद कर्मियों एवं अन्य लोगों की मदद से बालू डालकर आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद संबंधित विभाग को सूचना दिए जाने पर तत्काल इलेक्ट्रिशियन स्थल पर पहुंचे।
उन्हाेंने बताया कि निश्चय ही एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई। बासवायर में हुए शार्ट सर्किट के चलते स्टेशन परिसर सहित रेलवे कालोनी की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हुई है परंतु शीघ्र ही उसे ठीक कर लिया गया।

Share.
Exit mobile version