जामताड़ा : ट्रायल के दौरान चिंगारी उड़ने से कंट्रोल रूम परिसर में आग लग गई, जिससे करीब 6 घंटे ठप रही शहर की बिजली. शुक्रवार को जामताड़ा विद्युत अवर प्रमंडल के कंट्रोल रूम परिसर में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया. शहरी फीडर में ट्रायल के दौरान चिंगारी उड़ने से सूखे पत्तों में आग लग गई. बेतहाशा गर्मी और परिसर में चारों तरफ जंगल के कारण देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई. इस आग लगी में जामताड़ा ग्रिड से सब स्टेशन को सप्लाई देने वाली 33 केवीए विद्युत तार जल गया.
इसके कारण शहर के कई फिडरों में इस भीषण गर्मी में भी करीब 6 घंटे से ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति तक रही. आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि जामताड़ा विद्युत अवर प्रमंडल के इस कंट्रोल रूम परिसर में काफी झाड़ियां और सूखे पत्तों का अंबार सा था जो ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी के कारण आग लगने का कारण बना. गनीमत रही की 33 केवीए तार के अलावा अन्य किसी उपकरण को नुकसान नहीं हुआ अन्यथा भारी समस्या उत्पन्न हो सकती थी.
ये भी पढ़ें : BREAKING : धनबाद जेल में छापेमारी, डीसी, एसएसपी ले रहे कैदियों के सेल की तलाशी