हजारीबाग : जिला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मामला हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ का है. मिली जानकारी के अनुसार, एक चलते ट्रक के कंटेनर में आग लग गयी. इस बात का समय रहते पता चलने से और ट्रक ड्राइवर की सूझबुझ से एक अनहोनी घटना होने से टल गई. ट्रक लाडली रोडवेज की (आईसर ट्रक-JH 10 CQ 4076) की बताई जा रही है. बताया गया कि ट्रक में बजाज कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे थे. लगभग आधे सामान आग में जल गये, लेकिन ट्रक ड्राइवर और खलासी की जान बच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से बाकी का बचा सामान सुरक्षित निकला गया. ट्रक पटना से सामान लेकर रांची आ रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, रांची जाने के क्रम में विष्णुगढ़ के चलनिया जंगल में एक बाइक वाले ने ट्रक ड्राइवर मोहम्मद असलम को बताया कि ट्रक से धुआं निकलने की बात बताई. जब गाड़ी रोक कर ड्राइवर ने देखा तो धुआं काफी तेजी से निकल रहा था. तब ड्राइवर ने सर्विस सेंटर की तलाश में ट्रक को जमुनिया डैम स्थित स्टार कार वॉशिंग सेंटर लेकर पहुंचा. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर विष्णुगढ़ थाना के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया.