मुंबई : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में बुधवार की अहले सुबह एक टेलर की दुकान में आग लग गई. जिससे कारण दो बच्चों समेत सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.मृतकों की पहचान आसिम वसीम शेख, परी वसीम शेख, वसीम शेख (30 वर्ष), तन्वीर वसीम (23 वर्ष), हमीदा बेगम (50 वर्ष), शेख सोहेल (35 वर्ष), रेशमा शेख (22 वर्ष) के रूप में हुई है.
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out in a clothing shop in the cantonment area of Chhatrapati Sambhajinagar, Aurangabad. Further details awaited. pic.twitter.com/Uokb80upnP
— ANI (@ANI) April 3, 2024
बताया जा रहा है कि यहां एक बैटरी वाली गाड़ी को चार्जिंग में लगाया गया था और उसी में हुए ब्लास्ट के बाद यह भयंकर आग लग गई. कपड़े की दुकान होने की वजह से आग चारों तरफ फैल गई. जब तक पड़ोसी कुछ समझ पाते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था. कुछ ही समय में पूरा घर जलकर राख हो गया. पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंचा दिए हैं. जानकारी के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी है, वह तीन मंजिला थी उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी.
#WATCH | Maharashtra: Manoj Lohiya Commissioner of Police, Aurangabad says, “At around 4 am, a fire broke out in a clothing shop in the cantonment area of Chhatrapati Sambhajinagar. The fire did not reach the second floor but after a preliminary investigation, we think seven… https://t.co/yvCkdT5QYa pic.twitter.com/LeVIrlDDWE
— ANI (@ANI) April 3, 2024
इसे भी पढ़ें: संजय सिंह की जमानत पर पत्नी ने न्यायपालिका को दिया धन्यवाद, कहा- जब तक सब वापस नहीं आ जाते, कोई जश्न नहीं
इसे भी पढ़ें: इस्तांबुल में नाइट क्लब में रिनोवेशन के दौरान लगी भीषण आग, 29 लोग जिंदा जले