पटना: बिहार की राजधानी पटना के करबिगहिया स्थित रेलवे अस्पताल में सोमवार की सुबह आग लग गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि करबिगहया स्थित रेलवे अस्पताल में पहली मंजिल में अचानक आग लग गयी. वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है. सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है.
केबिन वार्ड का स्टोर खाक
जानकारी के अनुसार करबिगाहिया स्थित रेलवे अस्पताल के एक वार्ड में भीषण आग लग गयी. आग केबिन वार्ड के स्टोर रूम में लगी, जिसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. आग की जानकारी मिलते ही मौके पर कंकड़बाग़, सचिवालय और फुलवारी से दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. वार्ड में भर्ती करीब 10 मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया. वार्ड के बाहरी हिस्से में लगे शीशे को तोड़ एक एक कर करीब दस मरीजों को बाहर निकाला गया.