रांची : चर्च कॉम्प्लेक्स के एक दुकान में आज फिर आग लग गयी। जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को पहुंची तुरंत फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। चर्च कॉम्प्लेक्स में स्थित मारुति हाउस में यह आग लगी थी। चर्च कॉम्प्लेक्स की इस दुकान में आग लगने के बाद दुकानदार परेशान थे कि कहीं यह आग उनके दुकान तक ना पहुंच जाए। चर्च कॉम्प्लेक्स में दुकानें एक दूसरे से बिल्कुल सटी होती है। यही वजह है कि अगर एक दुकान में आग लगती है, तो दूसरे दुकान की भी आग के चटेप में आने की संभावना बड़ जाती है।
फिर टला बड़ा हादसा
रांची का चर्च कॉम्प्लेक्स शॉपिंग के लिए एक मशहूर जगह है और इस जगह कई तरह की दुकानें हैं जिनमें ब्रांडेड शो रूम के साथ- साथ लोकल कपड़े की भी कई दुकानें हैं। अगर आप फैलती तो खतरा बढ़ सकता था। अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि कैसे मारुति हाउस में आग लगी। आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड के साथ- साथ लोअर बाजार थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है।
दो दिन पहले ही हुआ था बड़ा हादसा
यह पहली बार नहीं जब इस तरह का हादसा चर्च कॉम्प्लेक्स में हुआ है। दो दिनों पहले भी चर्च कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में आग लग गयी थी। खिलौने की दुकान में लगी आग की तेज लपटें दूर से नजर आ रही थी। फायर ब्रिगेड ने कई घंटों के प्रयास के बाद इस पर काबू पाया था। दूसरी बार चर्च कॉम्प्लेक्स में लगी आग ने यहां के दुकानदारों को परेशान कर दिया है। दुकानदारों में डर है कि अगर आग क्यों लग रही है इसका पता नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.