हजारीबाग: व्यवहार न्यायालय परिसर के भवन में आग लग गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें चुनाव संबंधित दस्तावेज रखे गए थे. बताया जा रहा है कि इस कमरे में बैलट बॉक्स, बैलेट और वोटर आईडी कार्ड रखे गए थे. जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए.
हजारीबाग व्यवहार न्यायालय परिसर के एक भवन में भीषण आग लग गई. आग से कमरे मे रखे कई सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी थी उसमे पुराने चुनावी दस्तावेज रखे गए थे. जिसमें बैलट बॉक्स, मुहर, बैलट, लाह और मतदाता पहचान पत्र है.
प्रत्यक्षदर्शी और हजारीबाग बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य प्रवीण कुमार ने बताया कि जब सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए लोग निकले तो उन्होंने धुंआ देखा और इसकी जानकारी जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद दो अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया.